हैलो दोस्तों ! नमस्कार, मैं भूमीसुता
मैं एक गृहिणी ओर पत्नी के साथ साथ 2 बच्चों की मां भी हूं ।मुझे मेरे परिवार के सदस्य और मेहमानों के लिए खाना बना कर खिलाना बहुत पसंद है ।
यह ब्लॉग खोलने में मेरे परिवार से बहुत ज्यादा सहमति और प्रेरणा मिला है । मेरे पति ओर मेरे बच्चों के समर्थन के बिना यह ब्लॉग लिख पाना असंभव था ।
शुरुआत में जब मेरी शादी हुई तो मुझे अच्छी तरह खाना बनाना नही आता था लेकिन मेरी शादी से पहले मां से खाना बनाना सिखा है । शादी के बाद कुछ-कुछ रेसिपी मेरी सासू मां से सीखा है और उसके एलावा मैंने यूट्यूब वीडियो देखकर और रेसिपी ब्लॉग पढ़कर बहुत सारे रेसिपी सीखा है और कुछ रेसिपी मैं अपने तरीके से बनाती हूं ।
मेरे पति को स्वादिष्ट खाना बहुत पसंद है और तरह-तरह की स्वादिष्ट खाना पकाने के लिए मुझे बोलते है। उनसे ही इन्टरनेट के माध्यम से बहुत सारे रेसिपी सीखने की प्रेरणा मिला ।आजकल मेरे बच्चे भी स्वादिष्ट खाना खाने के लिए पसंद करते हैं ।
खाना बनाने के अलावा मुझे बहुत सारे काम घर में रहता है। मुझे घर को सजाना ,किताबें पढना , संगीत सुनना ,आसपास साफ सफाई रखना बहुत अच्छा लगता है अपने घर का सारे दायित्व निभाने के बाद मैं यह रेसिपी ब्लॉग लिखती हूं और यूट्यूब का वीडियो भी बनाती हूं । बहुत सारे काम होने के बावजूद मुझे समय निकालकर रेसिपी लिखना पसंद है। सच मानिए एक बार जब मैं रेसिपी लिखकर पब्लिश करती हूं तो सारे मेहनत भूल जाती हूं और यह पल मेरे लिए अनमोल होता है । जितना समय मूझे अपने परिवार के लिए निकालना पडता है उतना ही समय मुझे वीडियो बनाने में और ब्लॉग लिखने में लगता है , तो दोस्तों रेसिपी अवश्य पढ़ें और हमारे से जुड़े रहे ।
यहां आपको हर तरह के भारतीय और पश्चिमी खाद्य पदार्थ सुबह के नाश्ते से लेकर रात के खाने तक के लिए मिलेंगे, हर वह चीज जो आपको मेरे व्यंजनों के माध्यम से यहां मिलेगी ।
मेरे youtube पर कुकिंग चैनल भी है। कृपया वीडियो व्यंजनों के लिए मेरे YouTube चैनल पर जाएं
👇👇👇
तो दोस्तों आप फॉलो करते रहिये और तरह तरह के व्यंजन सीखते रहिये। खाद्य पदार्थों का आनंद लें।
धन्यवाद 🙏