इस मसाला चाय प्रिमिक्स को दो चम्मच डालकर सिर्फ 2 मिनट के अंदर ही चाय बना पाएंगे । इसको बनाने का तरीका भी बहुत आसान है। मैंने दूध पाउडर , चाय मसाले के साथ-साथ चीनी और चाय पत्ती डालकर इसको बनाया है । यह मसाला एक बार बना लीजिए और जब मन चाहे गर्म पानी में दो चम्मच डालकर तुरंत चाय बना सकते हैं । चलिए देखते हैं इसको बनाने का तरीका
- सबसे पहले एक ग्राइंडर जार में चीनी , दूध पाउडर ,चाय पत्ती और चाय मसाला डालकर पीस लें
- दो कप चाय बनाने के लिए दो कप और थोड़ा सा पानी भगोने मे डालें पानी
- पानी हल्का गुनगुना होने पर चार चम्मच चाय प्रीमिक्स डालकर 2 मिनट के लिए उबालें
- अभी चाय को छलनी से छान लें। चाय पीने के लिए तैयार है
- इस चाय प्रिमिक्स को आप एयरटाइट डिब्बे में भरकर 6 महीने तक स्टोर कर इस्तेमाल कर सकते हैं ।
सामग्री (Ingredients)
5 कप चाय के लिए
- 5 बड़ी चम्मच चीनी
- 5 छोटी चम्मच चाय पत्ती
- 1/2 चम्मच चाय मसाला
- 10 बडी चम्मच दूध पाउडर
- 🌲लेखिका :- भुमीसूता
- 🍲क्यूजिन :- भारतीय
- 🕖प्रस्तुति समय :-5 मिनट
- 🕗पकाने की समय :- 2 मिनट
- ⌛कुल समय :- 7 मिनट
- 🍵1 कप चाय:- 2 चम्मच प्रिमिक्स
- 🍽परोसे :- 1कप/ब्यक्ती
विडिओ (Video) ☝️
सुझाव :-
- 8 से 10 चम्मच मिल्क पाउडर, दूध पाउडर डालें । उससे कम ना डालें
- एक कप चाय के लिए दो बड़ी चम्मच प्रिमिक्स पाउडर डालकर सिर्फ 2 मिनट के लिए उबालें
- अगर आप 10 कप चाय के लिए प्रिमिक्स बना रहे हैं तो इस सामग्री का 2 गुना डाल कर पाउडर बनाएं
यह पोस्ट अन्य भाषा में उपलब्ध है अंग्रेजी English