पिनट बटर रेसिपी घरपर बनाना बहुत आसान है। इसे आप बहुत कम समय और कम खर्च में घरपर बना पाएंगे। इसको बच्चे ज्यादा पसंद करते हैं। इसको आप ब्रेड , रोटी के ऊपर फैलाकर खा सकते है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है और हमारे सेहद के लिए भी फायदेमंद है |
बिधि (Prep-Method )
- सबसे पहले मूँफली को एक कढ़ाई में भुनलें।
- दस मिनट ठंडा होने के बाद रगड़ के छिलका निकाल लें।
- एक ग्राइंडर जार में भुनेहुए मूँफली को डालकर एक मिनट के लिए चलाये।
- ढक्कन खोलके चम्मच से मिक्स करलें।
- मिक्सचर में एक चम्मच चीनी और एक चम्मच मूँफली के तेल डालकर दोबारा चलायें।
- अभी आपका पीनट बटर तैयार है।
आवश्यक सामग्री (Ingredients )
Video 👇
नोट :- चीनी के बिना भी उतने ही स्वादिस्ट लगते है।