यह रंगोली पाउडर को आप आसानी से घर पर उपलब्ध सामान से बना पाएंगे वह भी बहुत कम खर्च में । तो चलिए पूरा पढ़िए इसको बनाने का तरीका क्या-क्या है। मैंने इसमें 4 तरीके का रंगोली बनाया सिखाया है आप इनमें से कोई भी रंगोली जो पसंद है आपको और जो सामान आपके पास उपलब्ध है वही पसंद करके बना सकते हैं
यहां वीडियो देखें👇
Prep Method (बनाने का तरिका)
- सबसे पहले आपको एक कटोरी में नमक लेना है और उसमें दो से तीन बड़ा चम्मच होली का पाउडर रंग मिलाना है इसमें आप कोई भी रंग आपके पसंद के अनुसार डाल सकते हैं तो नमक और होली का रंग को अच्छे से मिला कर ले और आपका एक तरह की रंगोली तैयार हो गया
- दूसरा तरीका यह है कि 1कटोरी में आपको चावल लेना है और उसमें पोस्टर कलर मिलाना है जो कलर को बच्चे ड्राइंग करने में इस्तेमाल करते हैं । चावल में रंग को अच्छे से मिला लीजिए और चावल वाला आपका रंगोली तैयार है ।
- तीसरा तरीका यह है , यह आपको बहुत कम खर्च में हो जाएगा आपको एक कटोरी में रेत को अच्छे से छान लेना है रेत को अच्छे से छानने के बाद उसमें आप पैरों में जो कलर लगाते हैं अलता दो चम्मच मिलाकर उसको धूप में आपको 2 से 3 घंटा तो सूखाना है । दो से तीन घंटा सुखाने के बाद आपका रेत वाला रंगोली तैयार हो जाएगा
- सफेद रंग की रंगोली बनाने के लिए एक कटोरी में एक कप नमक , आधा कप सूजी और एक कप चावल का आटा मिलाए। सफेद रंगोली तैयार हो जाएगा
- सफेद रंग की रंगोली तैयार करने के लिए चावल को अच्छे से धो कर धूप में 1/2 घंटे के लिए सुखा दे ।1/2 घंटे के बाद चावल को थोड़ा दरदरा पीस लें । आपका सफेद रंग का रंगोली तैयार हो जाएगा ।
सामग्री ( Ingredients )
- १) नमक १ कप
- होली का रंग 2 बड़े चम्मच
- 2) चावल 1 कप
- पोस्टर का रंग 1 बड़ा चम्मच
- 3) रेत 1 कप कप
- अलता 2 बड़े चम्मच
- 4) चावल पाउडर 1 कप
- सूजी 1/2 कप
- नमक 1/2 कप
- नोट :- सफेद रंग आप केवल चावल का पाउडर से भी बना सकते हैं लेकिन आपको चावल का पाउडर को दरदरा पीस ना होगा फाइन पाउडर से रंगोली अच्छा नहीं बनता
- जो तरीका मैंने इसमें बताया है , इसमें आप अलग-अलग कलर की रंग मिलाकर कोई भी कलर का रंगोली बना सकते हैं ।