अगर आप एकदम कम समय में कुछ खाना बनाना चाहते हैं और अगर आपके पास सिर्फ पके हुए चावल है तो आप सही जगह पर आए हैं । केवल 5 मिनट के अंदर ही यह रेसिपी को आप बना सकते हैं । एकदम आसान तरीका में बता रही हूं तो जरूर एक बार इसको बना करके खाए । इस रेसिपी को दोपहर के भोजन में या रात के खाने में बना सकते हैं । तो चलिए इसको बनाने का तरीका देख लेते हैं ।
बनाने की विधि (Prep-Method)
- सबसे पहले एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल डालें
- तेल हल्का गर्म होने के बाद इसमें एक चम्मच साबुत जीरा , दो कटी हुई हरी मिर्च और प्याज डालकर 1 मिनट तक भुने
- अभी इसमें दो से तीन अंडा तोड़कर डाल दें और अंडे को अच्छी तरह से भूने
- अंडा भून जाने के बाद इसमें पके हुए चावल डालें ।
- स्वादानुसार नमक , धनिया पत्ता और मक्खन डालकर तेज आंच पर 2 मिनट तक फ्राई करें
- तैयार है अंडा फ्राइड राइस खाने के लिए
- इसको आप सब्जी, चटनी या अचार के साथ खा सकते हैं ।
अंत में आपसे निवेदन करती हूँ की आप मेरी दूसरी रेसिपीयाॅ भी पढ़े
सामग्री (Ingredients)
- पके हुए चावल 1 कटोरी
- अंडा 2
- प्याज 1 कटी हुई
- हरी मिर्च 2 कटा हुआ
- तेल 1 बड़ा चम्मच
- मक्खन 1 बड़ा चम्मच
- जीरा 1 छोटा चम्मच
- हरा धनिया 1/4 कप
- नमक 1 छोटा चम्मच
- 🌲लेखिका :- भूमिसुता
- 🍴क्यूजीन:- भारतीय
- 🕘प्रस्तुती समय:- 5 मिनट
- 🕙पकाने का समय:- 5 मिनट
- ⏳कूल समय:- 10 मिनट
- 🍽परोसे :- 1 बोल/ प्रति ब्यक्ती